बीकानेर, 30 अप्रैल . 538वें नगर स्थापना दिवस और आखातीज के मौके पर बीकानेर में पतंगबाजी का उत्सव पूरे शबाब पर रहा. सुबह से ही शहर की छतों पर युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की चहल-पहल शुरू हो गई थी. चारों ओर “बॉय काट्या” की गूंज और आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की उड़ान ने माहौल को रंगीन बना दिया. तेज गर्मी और लू भी शहरवासियों के इस जोश को कम नहीं कर पाया. हालांकि, इस जश्न के बीच चायनीज मांझे ने शहर में कहर बरपा दिया.
पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बुधवार को 20 से अधिक लोग घायल अवस्था में पहुंचे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर पाई गई. अस्पताल प्रभारी डॉ. कपिल के अनुसार अधिकतर घायलों के गले पर गहरे कट लगे हैं, जिनमें बीछवाल निवासी लालूराम, यूपी निवासी धीरज, और 21 वर्षीय राजाराम, 25 वर्षीय पवन, 20 वर्षीय सलमान और 23 वर्षीय पुनीत शामिल हैं. घायलों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया, गंभीर मामलों में ऑपरेशन और टांके भी लगाने पड़े. डॉक्टरों ने बताया कि गर्दन पर गहरा कट जानलेवा भी हो सकता है, हालांकि फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है. हर साल पतंगबाजी के इस पर्व पर चायनीज मांझा लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है. हैरान करने वाली बात है कि रोक के बावजूद चायनीज मांझे की बिक्री कही न कही प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है.
—————
/ राजीव
You may also like
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' टीजर: सुनील ग्रोवर के जांघ पर टैटू! अब फैंस भी दिखाएंगे टैलेंट, जानिए OTT रिलीज डेट
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को सौंपा गया कप्तान का पद, जानें क्या हैं टीम के लिए उनकी चुनौतियां और उम्मीदें
Bank Holidays In June 2025: अभी से आगामी लेन-देन की कर लीजिए तैयारी, जून 2025 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन बर्दाश्त नहीं : विश्वास सारंग
जयशंकर ने जर्मनी में कहा, 'भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा', संदीप दीक्षित बोले 'हम समर्थन करते हैं'