बागपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बागपत जिले की दोघट पुलिस ने गौ हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. औरंगजेब पर गौतस्करी और गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.
दोघट थाना पुलिस व मिशन शक्ति की टीम ने दोघट थाने पर दर्ज मुकदमो के कुख्यात अपराधी औरंगजेब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. औरंगजेब पर 25000 का इनाम है. शुक्रवार की रात औरंगज़ेब हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. दोघट पुलिस ने उसको कन्नड़ से पालडी मार्ग पर ललकारा. जिसके बाद औरंगजेब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में औरंगजेब के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि औरंगजेब गौ तस्करी, गौ हत्याओं जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है और काफी समय से फरार चल रहा था. औरंगजेब बागपत जिले के ही पालड़ी गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ दोघट थाने पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोघट पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा` पैसा SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
तेलंगाना में फिर बढ़ रही किसान की आत्महत्याएं, केटीआर ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
अहमदाबाद टेस्ट: ऐसी हो सकती है भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
बिहार चुनाव : अलौली सीट पर मुद्दों की भरभार, दिलचस्प लड़ाई के आसार
बड़ी खबर! RCB के स्टेक्स खरीदने में अदार पूनावाला ने दिखाई दिलचस्पी