अररिया, 25 जून (Udaipur Kiran) ।
अररिया समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर राजद की ओर से बुधवार को बढ़ते अपराध और प्रशासनिक विफलता के खिलाफ जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बिहार सरकार पर अपराध पर रोक लगाने में असफल करार दिया।अपराध मुक्त बिहार के मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर बिहार सरकार को अपने निशाने पर लिया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है।सत्ता संपोषित अपराधियों के द्वारा विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।फारबिसगंज में अंजार अंसारी हत्याकांड पर वक्ताओं ने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।वक्ताओं ने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि भाजपा और जदयू के नेताओं के लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के काल को जंगलराज की संज्ञा देते हैं,जबकि वर्तमान समय में बिहार महाजंगलराज वाली स्थिति से गुजर रहा है।दिनदहाड़े लूटकांड और हत्या का दौर चल रहा है और पुलिस प्रशासन उस पर रोकथाम लगाने में पूरी तरह विफल है।
व्यापारी,कारोबारी सहित आम जनता की स्थिति त्राहिमाम वाली है।वक्ताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा और जदयू की सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया।
धरना प्रदर्शन में राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव,जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे,महिला सेल की जिलाध्यक्ष लवली नवाब,जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, कमाले हक सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Nag Panchami 2025: नाग पचंमी पर इस तरह से करें आप भी पूजा, जाने सामग्री और विधि
दिल्ली की गलियों से वैश्विक मंच तक का सफर...महिला सशक्तिकरण की मिसाल है ये महिला, स्टार्टअप की दुनिया में रच रही इतिहास
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
Rajasthan JET Result 2025: आज जारी होगा राजस्थान जेईटी परिणाम, इस तरह देख सकते हैं परिणाम
Blocked heart arteries: शरीर में ये 5 बदलाव बताते हैं कि हार्ट आर्टरीज हो चुकी है ब्लॉक! ना करें नजरअंदाज