जम्मू, 20 जुलाई हि.स. 900 महिलाओं सहित 4,388 तीर्थयात्रियों का 20वाँ जत्था रविवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊँचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए यहाँ भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।
38 दिनों तक चलने वाली यह वार्षिक यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गंदरबल के बालटाल नामक दो मार्गों से शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 2.90 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ़ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों के अनुसार दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और आज दिन में तीर्थयात्रियों की संख्या 3 लाख के आंकड़े को पार कर जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 130 साधुओं और साध्वियों सहित तीर्थयात्रियों का नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में आधार शिविर से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि 115 वाहनों के काफिले में 2,815 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए जबकि 95 वाहनों में सवार 1,573 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी।
तीर्थयात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ समाप्त होगी।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like
20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा : नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, 20 रुपए बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार
मेरे गाने मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं : सोनू निगम
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, कहा, 'जो हरकत की है, उसके लिए इस्तीफ़ा दें'
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा