कठुआ 06 नवंबर . सूर्य की उपासना का महापर्व छठ का आरंभ 05 नवंबर दिन मंगलवार से हो गया है, जो 08 नवंबर दिन शुक्रवार सुबह तक चलेगा. इसी पर्व को लेकर कठुआ में रहने वाले बाहरी राज्यों के लोगों और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. कठुआ शहर में स्थित प्रसिद्ध इकाई सीटीएम सहित अन्य इकाइयों में रहने वाले बाहरी राज्य के लोग यह पर्व धूमधाम से मनाते हैं.
उपाध्यक्ष सीटीएम कठुआ मनोज कुमार झा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कठुआ शहर के बीचोबीच निकलने वाली नहर के किनारे बने घाट पर सीटीएम प्रबंधन की ओर से साफ सफाई के साथ-साथ सजावट को अंतिम रूप दे दिया गया है, जहां पर व्रती महिलाओं के लिए टेंट, लाइट सहित अन्य सुविधा दी जाती है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी नहर किनारे बने घाट का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया, ताकि कार्यक्रम स्थल पर कोई खलल ना पड़े. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीटीएम कठुआ मनोज कुमार झा भी पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर रहे. मनोज कुमार झा ने बताया कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि के सूर्योदय तक छठ पूजा का पर्व चलता है. मुख्य तौर पर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठी मैया की पूजा होती है. छठ पर्व दिवाली के 06 दिन बाद मनाया जाता है. छठ पूजा में विशेष तौर पर सूर्य और छठ मैया की पूजा की जाती है. उनकी पूजा से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. छठ मैया को सूर्य देव की बहन माना जाता है. उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लेकिन रोजी रोटी कमाने आऐ देश के अन्य हिस्सों के लोग कठुआ में भी छठ पूजा को धूमधाम से मनाते हैं. वहीं एएसपी कठुआ ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और लोगों से अपील की कि छठ पर्व को सभी धूमधाम से मनाए और किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी को बर्दाश नहीं किया जाएगा.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
iQOO 13 Set for December Launch in India: Premium Features and BMW Partnership Confirmed
Jyotish Tips- तुलसी की माला पहनने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इसके लाभ
Chittorgarh बड़ी सादड़ी में भोलेनाथ को चढ़ाया चांदी का मुकुट, उमड़े श्रद्धालु
Travel Tips- क्या आप परिवार और दोस्तो के साथ सर्दियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो लिस्ट में शामिल करें इन जगहों को
कवियों ने स्नेहमिलन में प्रस्तुत की अपनी रचनाएं