पौड़ी गढ़वाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . शराब पीकर वाहन चलाने पर जिले में पुलिस ने नौ चालकों के वाहनों को सीज किया गया है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों को चालान पुलिस ने किया.
एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में नौ वाहन सीज किए गए है. साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए संबधित विभाग को संस्तुति को भेजे गए हैं.
बताया कि कोटद्वार कोतवाली और यातायात कोटद्वार पुलिस ने तीन- तीन और थलीसैंण ने दो व पौड़ी पुलिस ने एक वाहन को सीज किया है. बताया कि तेज गति से वाहन चलाने पर 10 चालकों को चालान किया गया. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like

जबलपुरः कॉपी का बंडल गुमने के कारण घोषित नहीं हुआ रिजल्ट, विद्यार्थी परिषद आक्रोशित

अशोकनगर: वंदेमातरम की वर्षगांठ पर स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प

सिवनीः बारिश के बाद दिखने वाला रहस्यमयी जीव फूलीगो सेप्टिका

पेट की गैस से राहत पाने के प्रभावी घरेलू उपाय

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी





