Next Story
Newszop

बड़े स्थानीय बाजार की बदौलत भारतीय उद्योग जगत सहज स्थिति में: पीयूष गोयल

Send Push

image

नई दिल्‍ली/मुंबई, 30 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारतीय उद्योग जगत 1.4 अरब लोगों के घरेलू बाजार के कारण ”आरामदायक, सहज स्थिति” में है, उन्हें वैश्विक स्तर पर अवसर तलाशने की जरूरत है।

पीयूष गोयल ने यहां आयोजित उद्योग निकाय भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के ‘भारत-यूएई व्यापार संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल ने यह टिप्पणी भारतीय अर्थव्यवस्था पर उच्च अमेरिकी शुल्क के प्रभाव को लेकर गहरी चिंताओं के बीच की।

वाणिज्‍य मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत से किसी भी ”नकारात्मक दलील” से प्रभावित न होने को कहा और याद दिलाया कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई है।

उद्योग निकाय सीआईआई के कार्यक्रम ‘भारत-यूएई व्यापार संवाद’ में गोयल ने स्वीकार किया कि घरेलू बाजार विकास के सबसे बड़े चालकों में से एक है और उन्होंने उद्योग की भूमिका पर भी खुलकर बात की। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा, ”मुझे अक्सर लगता है कि 1.4 अरब का विशाल घरेलू बाजार एक तरह से आरामदायक क्षेत्र बन गया है।

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें व्यवसायों और लोगों, दोनों पर भरोसा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग जगत के साथ मिलकर किसी भी बाधा का समाधान करने के लिए तैयार है। वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि हमारे व्यवसाय यहां अच्छा मुनाफा कमाते हैं और दुनिया भर में अवसरों की तलाश में बाहर नहीं निकलते।”

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायोदी के साथ उद्योग जगत के दिग्गजों की सभा को संबोधित करते हुए हितधारकों को विकास के अवसरों का लाभ उठाने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही हरित ऊर्जा, एआई, फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा नवाचार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाकर भारत-यूएई व्यापार और निवेश साझेदारी को और गहरा करने की अपार संभावनाओं पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now