– भाजपा में आम कार्यकर्ता भी बन सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष
मीरजापुर, 05 नवम्बर . मझवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज में भाजपा की ओर से मंगलवार को प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा में आम कार्यकर्ता भी बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, जबकि अन्य दलों में यह परिवार के लोगों तक ही सीमित है. आरोप लगाया कि मोदी और योगी को हराने के लिए विदेश से फंडिंग की जा रही है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव दो धुरियों पर हैं, भाजपा गठबंधन और इंडी गठबंधन. उन्होंने भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार चुनाव कराने वाली पार्टी बताया. कहा कि भाजपा देश की भलाई के लिए काम करती है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान संविधान खत्म कर दिया गया था. उस समय बंदूक के लाइसेंस का नवीनीकरण भी नसबंदी से जोड़ा जाता था. योगी सरकार में माफिया अब जान की भीख मांग रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के विवाह की चर्चा करते हुए कहा कि यदि राहुल का विवाह नहीं हुआ तो प्रियंका के बच्चे पार्टी का नेतृत्व करेंगे. लूट-भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है.
इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और पूर्व विधायक व मझवां उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्या ने भी सभा को सम्बोधित किया.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
IPL 2025: आखिर आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? इसका मतलब क्या है, आपको भी नहीं होगा पता
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान
राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस