सिरसा, 27 अप्रैल . मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को एक और नई रफ्तार मिली है. मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा में साइक्लोथॉन को रवाना करने से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. यह साइकिल यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए ओढां में संपन्न हुई.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा किसानों और जवानों की धरती है. यहां नशे का कोई काम नहीं है. साइक्लोथॉन 2.0 का हर एक पहिया नशे के खिलाफ जनजागृति का प्रतीक है. हमने ठाना है नशे को जड़ से खत्म करना है. जो गांव नशा मुक्त होंगे, उनके सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा. हम सबने मिलकर तय किया है कि अपने गांव को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाएंगे. यह साइकिल यात्रा हमारे लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए योजना बनाई है. एसएचओ की जिम्मेवारी तय की गई है 6 स्टेटों का ग्रुप बनाया है ताकि मिल कर काम कर सके.
साइकिल यात्रा का आज अंतिम पांडव है, लेकिन इसे अंतिम पांडव नहीं कहेंगे. नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी. अब हरियाणा के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं और हर नागरिक ने ठान लिया है कि नशे को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रदेश के हर जगह पर नागरिकों में जोश देखने को मिला. इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. आज नशे के खिलाफ यह यात्रा नहीं एक जन आंदोलन बन गया है.
उन्होंने कहा कि जो पुलवामा में घटना हुई है उसकी जितनी कड़ी निंदा की जाए वह कम है. वहां पर पर्यटकों पर गोलियां चलाई गई इसका उन्हें कड़ा जवाब मिलेगा. इस घटना से पूरे देश में रोष है और हर व्यक्ति यह चाहता है इसका कड़ा जवाब देना चाहिए. हमने हरियाणा के अंदर जो भी वीजा पर पाकिस्तान से आए हुए हैं उनका वीजा समाप्त करने का काम किया है और यह कहा है कि तुरंत हरियाणा को छोडक़र पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने कहा कि जो कश्मीरी बच्चे पढ़ रहे हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह हमारे देश के सम्मानित नागरिक हैं. उनकी रक्षा सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. लेकिन जो प्रायोजित आतंकवाद पाकिस्तान ने चला रखा है उसका कड़ा जवाब देंगे और ठोस कार्रवाई होगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
बेटी के जन्म पर सरकार देगी 55 हजार रुपये की आर्थिक मदद, माता-पिता तुरंत कर दे आवेदन Bhagya Laxmi Yojana 〥
Kuldeep Yadav ने पार की हदें, DC vs KKR मैच के बाद Rinku Singh को मारे दो थप्पड़; देखें VIDEO
सोना खरीदने से पहले जरूर चेक की सोने की शुद्धता, ऑनलाइन चेक करने के लिए इस्तेमाल करें BIS ऐप, जानें तरीका
1978 में मस्जिद के बाहर बनी थी 1 दुकान, अब जब अकर्म मोचन कूप की खुदाई हुई शुरू तो ये सब सामने आया 〥
PM Vishwakarma Yojana: जाने कौन लोग जुड़ सकते हैं पीएम विश्वकर्मा योजना से, क्या हैं इसकी पात्रता