– राहत एवं बचाव अभियान जारी
हनोंई, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वियतनाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हलोंग खाड़ी में शनिवार को एक भीषण नाव हादसा हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 को जीवित बचा लिया गया है। हादसे के समय नाव में कुल 53 लोग सवार थे। यह हादसा तूफान ‘विफा’ के प्रभाव से बिगड़े मौसम के कारण हुआ।
सरकारी समाचार एजेंसी और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार दोपहर बाद उस समय हुई जब नाव भारी बारिश, तेज हवा और बिजली की चपेट में आ गई। अधिकांश यात्री राजधानी हनोई से थे।
आठ बच्चों की मौत
वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने अब तक सभी पीड़ितों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकांश पर्यटक स्थानीय बताए जा रहे हैं।
तूफान ‘विफा’ की चेतावनी पहले से जारी
दक्षिण चीन सागर से उठे तूफान ‘विफा’ के बारे में पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। यह इस साल इस क्षेत्र में आने वाला तीसरा बड़ा तूफान है, जो अगले सप्ताह की शुरुआत में वियतनाम के उत्तरी तट से टकरा सकता है।
खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। नोई बाई हवाई अड्डे ने बताया कि शनिवार को 9 आने वाली उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा और 3 उड़ानों की रवानगी अस्थायी रूप से रोक दी गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
राहत दल नाव के मलबे और आसपास के समुद्री क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार मौके पर तैनात हैं। अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
उल्लेखनीय है कि हनोंई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित हालोंग खाड़ी अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और नाव पर सैर के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन खराब मौसम की स्थिति में यह क्षेत्र संवेदनशील हो जाता है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन
Bisalpur Dam Update: मानसून की मेहरबानी से 60 सेंटीमीटर दूर है खुशखबरी, जयपुर समेत कई शहरों को मिल सकती है राहत
Health Tips- मानसून में अपने आहार में शामिल करें लौकी, जानिए इसके सेवन के फायदे
Travel Tips- क्या पहली बार सोलो ट्रिप जा रहे हैं, अपने साथ इन चीजों ले जाने ना भूलें
पुरी में नाबालिग छात्रा को आग लगाने का मामला, अब कैसी है तबीयत