प्रयागराज, 14 अप्रैल . दारागंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. टीम ने तस्करों के कब्जे से 7 लाख 77 हजार रुपए की स्मैक और 19 हजार 796 रुपए नगद एवं एक तराजू, चार मोबाइल फोन बरामद किया.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट निवासी शुभम मिश्रा उर्फ कल्लू पण्डा पुत्र राजबहादुर उर्फ राजू और दारागंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी बांध काली सड़क निवासी राजू जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर जायसवाल है.
उक्त गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दारागंज थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने अपनी टीम के साथ रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
आज का मेष राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : परिवार में एकता का माहौल रहेगा और शाम को बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने की कोशिश?
भगवान राम का वनवास: चित्रकूट धाम का महत्व
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया सस्ता ट्रैक्टर