मेंढर 01 जून . कई प्रतिनिधिमंडलों ने मंत्री जावेद अहमद राणा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र समाधान की मांग की. वहीं मंत्री ने भी उनकी चिंताओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.
वर्ष 2013 से सामाजिक वानिकी में कैम्पा योजना के तहत काम कर रहे पुंछ के दिहाड़ी मजदूरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग की. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर शीघ्र समाधान के लिए विचार किया जाएगा. इसी प्रकार पुंछ जिले में संचालित किसान खिदमत घर के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और कार्यकुशलता और सामुदायिक पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से परिचालन लागतों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मांगी. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जावेद अहमद राणा ने दोनों प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं और मुद्दों का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
रायपुर एम्स में 15 से 17 अगस्त तक ईएनटी एवं हेड-एंड-नेक सर्जरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन
लोहाघाट में आवारा गोवंश पकड़कर भेजे गए गौ सदन, मालिकों पर होगी कार्रवाई
तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ने रजनीकांत की 'कुली' को बताया जनता की पसंदीदा फिल्म
दबंग दलित नेताओं की फौज खड़ी कर रही बिहार कांग्रेस, 19 प्रतिशत वोट साधने का जुगाड़