Next Story
Newszop

डीपीएल 2025 में यश धुल ने जड़ा पहला शतक, सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शानदार जीत

Send Push

नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के दूसरे संस्करण में अरुण जेटली स्टेडियम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स के यश धुल ने शानदार शतक जड़कर टूर्नामेंट का पहला सैकड़ा लगाया और अपनी टीम को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पर 8 विकेट से जीत दिला दी।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यश धुल ने 56 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। धुल की यह आक्रामक लेकिन संयमित बल्लेबाज़ी पूरे मैच का आकर्षण रही और उन्होंने सेंट्रल दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। ओपनर युगल सैनी ने तेज 36 रन (24 गेंद) बनाकर शुरुआत में लय पकड़ाई, वहीं कप्तान जोंटी सिद्धू ने अंत तक टिककर 23* रन (19 गेंद) बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 174/7 रन बनाए। सार्थक रंजन ने 60 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अर्नव बग्गा ने 43 गेंदों में तेज 67 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया। दोनों के बीच अहम साझेदारी ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now