काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लंबे समय से सुर्खियों में है और दर्शक इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि इसकी रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है। बनिजेय एशिया के बैनर तले बन रहे इस शो में अब चर्चा है कि आमिर खान और सलमान खान विशेष मेहमान के रूप में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान एक साथ मेहमान बनकर नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद फैन्स लंबे अरसे बाद उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं खबर है कि शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने भी इस शो में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।
काजोल और ट्विंकल का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ फिल्म जगत की नामी हस्तियों को एक मंच पर लाने वाला है, जहां वे दोनों मेजबानों संग रोचक और बेबाक बातचीत करेंगे। शो में जहां ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा। मेहमान अपनी निजी जिंदगी के अनसुने किस्से और करियर से जुड़े अनुभव भी शेयर करेंगे। गौरतलब है कि इस शो का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 315-332 रुपये प्रति शेयर
पहाड़पुर के चर्चित दीपांशु हत्याकांड में चार को आजीवन कारावास की सजा
सहोदर भाई को चाकू मारकर घायल करने के मामले में एक को तीन वर्षों का सश्रम कारावास
बिहार बदलाव यात्रा' के तहत बगहा पहुंचे प्रशांत किशोर
छत्तीसगढ़ भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, राहुल योगराज बने भाजयुमो अध्यक्ष