मंडी, 04 मई . भाजपा द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधायक अनिल शर्मा द्वारा सदर की ग्राम पंचायत मांथला के गांव गड्डल में घर घर जा कर पत्रक वितरित किए. उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ भारत के संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के रचयिता, और दलित-वंचित वर्गों के मसीहा, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सम्मान में घर घर जा कर पत्रक वितरित कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी बाबासाहेब के विचारों और उनके समावेशी भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. बाबासाहेब ने हमें एक ऐसा संविधान दिया, जो हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, और न्याय का अधिकार देता है.
उन्होंने शिक्षा को शेरनी का दूध कहा, जो हर व्यक्ति को सशक्त बनाता है. उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं कि समाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. न जाति का, न धर्म का, न लिंग का.भाजपा सरकार ने बाबासाहेब के सम्मान में अनेक कदम उठाए हैं. पंचतीर्थ स्थलों का विकास, उनकी स्मृति में डाक टिकट, और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाली योजनाएं. इन सबके माध्यम से हम उनके सपनों को साकार कर रहे हैं. हम सब मिलकर बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाएं और एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जहाँ हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर मिले.
सदर विधायक ने किया तीन लाख से निर्मित फुट ब्रिज का उदघाटन
सदर विधायक अनिल शर्मा ने विधायक निधि की माध्यम से मण्डी विधानसभा की ग्राम पंचायत मांथला के गड्डल (गडराल) फुट ब्रिज का उद्घाटन किया. तीन लाख से निर्मित इस पुल को जनता को समर्पित किया जिससे अब गांव के लोगों को बरसात में आने जाने की सुविधा मिलेगी. बीडीसी सदस्य किरण कुमारी, मांथला पंचायत प्रधान अनीता शर्मा और उपप्रधान प्रेम सिंह सहित उपस्थित लोगों ने विधायक का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.इस मौके पर मण्डी मण्डल के अध्यक्ष राहुल सेन, महामंत्री प्रवीण मेहता मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा सहित गांव के लोग मौजूद रहे
—————
/ मुरारी शर्मा
You may also like
(अपडेट) संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह
(अपडेट) किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता: उपराष्ट्रपति धनखड़
बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
खेत में काम कर रही थी मां, अचानक वर्दी पहनकर पहुंच गया DSP बेटा, फिर जो हुआ वह अद्भुत था -Video 〥