रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। यह कार्रवाई तब हुई जब एक युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत पर झारखंड पुलिस की एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण ने मामले की जांच की।
जांच में, युवती की ओर से लगाए गए आरोप को सत्य पाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अमित कुमार सिंह ने शिकायतकर्ता पर अपनी शिकायत वापस लेने और सबूत मिटाने के लिए दबाव भी बनाया था।
एडीजी ने अपनी जांच रिपोर्ट में अमित कुमार सिंह के इस कार्य को अत्यंत निंदनीय बताया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि अमित कुमार सिंह ने अपने पद की गरिमा को भी धूमिल किया है।
इन्हीं गंभीर निष्कर्षों और जांच रिपोर्ट के आधार पर, अमित कुमार सिंह को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2016 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, अमित कुमार सिंह का मुख्यालय डीआईजी रांची के कार्यालय में रहेगा। इस दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚
ब्रिटेन में नौकरी-पढ़ाई का 'गोल्डन चांस', फ्री में कटा सकते हैं टिकट, जानें क्या हैं शर्तें