Next Story
Newszop

स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने को केंद्र ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Send Push

नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के स्टार्टअप्स को नई उड़ान देने के लिए केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और आईसीआईसीआई बैंक ने मिलकर एक समझौता किया है। इसके तहत स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप और पायलट प्रोजेक्ट्स के मौके मिलेंगे। यह साझेदारी स्टार्टअप्स को उनके बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगी।

मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते के बाद आईसीआईसीआई बैंक एक खास स्टार्टअप प्रोग्राम शुरू करेगा, जो स्टार्टअप इंडिया पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इस प्रोग्राम से स्टार्टअप्स को तेजी से बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी, जहां वे वर्कस्पेस, इंडस्ट्री लीडर्स से मेंटरशिप और अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट्स भी तेजी से कर पाएंगे। साथ ही स्टार्टअप्स वेंचर कैपिटल फर्मों, निवेशकों और ग्राहकों से जुड़ सकेंगे। स्टार्टअप्स को इंडस्ट्री-विशिष्ट वर्कशॉप्स और इनोवेशन शोकेस में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा, जिससे उनका नेटवर्क और बिजनेस बढ़ेगा।

डीपीआईआईटी इस प्रोग्राम को स्टार्टअप इंडिया की पहुंच और नई पहलों के साथ भी जोड़ेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप्स को इसका फायदा हो। यह साझेदारी शुरुआती और ग्रोथ-स्टेज स्टार्टअप्स को बिजनेस ग्रोथ, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ऑपरेशनल विस्तार के लिए एक रोडमैप देगी। डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि यह साझेदारी स्टार्टअप्स के लिए नए रास्ते खोलेगी और तकनीक व इनोवेशन के जरिए भारत के औद्योगिक व वित्तीय क्षेत्र को बदलने में मदद करेगी। आईसीआईसीआई बैंक की कुल संपत्ति 30 जून, 2025 तक 21 लाख 23 हजार 8 सौ 39 करोड़ थी। यह साझेदारी स्टार्टअप इंडिया की पहल को और मजबूत करेगी।

————-

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}.pf0{}

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Loving Newspoint? Download the app now