इन्दौर,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुद्ध भाव स्व तेरा ध्यान लगाएं हम, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम — इन भावपूर्ण पंक्तियों के साथ शा. सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव पूरे श्रद्धा भाव और गरिमा के साथ मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य दीपक हलवे ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं द्वारा संयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने गुरुजनों का पूजन कर उन्हें सम्मान अर्पित किया। सभी छात्राओं ने सामूहिक रूप से एक भावविभोर कर देने वाला गीत प्रस्तुत कर अपने गुरुजनों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में छात्राएं — दीपशिखा रधुवंशी, प्रगति बर्डे, नेहा गुप्ता, प्राची प्रजापत, रानी धीमान, पिंकी धुर्वे, रिया नागोरी, भावना प्रजापत, सृष्टि रघुवंशी, कोमल सोलंकी और ज्योति कुर्मी ने भी अपने विचार व्यक्त कर गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को रेखांकित किया। उत्सव के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका शिक्षिका श्रीमती सुषमा राठौर रहीं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज रेवती योग में मां लक्ष्मी की कृपा से मालामाल होंगी ये 5 राशियाँ, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगी सफलता और मिलेगा धन लाभ
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव
आज का सिंह राशिफल, 11 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शुभ, कार्यक्षेत्र में हो सकता है धन लाभ