-बाजार में जमकर हुई छठ पर्व के समान की खरीदारी
-बहादुरगढ़ में एक लाख से अधिक बिहार और पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के रहते हैं लोग
झज्जर, 4 नवंबर . बहादुरगढ़ और झज्जर में दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो जाती हैं. पूर्वांचल और बिहार की तर्ज पर एक बड़ा तबका बहादुरगढ़ में भी छठ पर्व मनाता है. इस बार भी बहादुरगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर छठ पर्व मनाया जाएगा. पर्व 5 नवंबर से शुरू होगा और 8 नवंबर तक चलेगा. पर्व की पूर्व संध्या पर पूर्वांचल वासियों ने महाबीर पार्क स्थित घाट को रंग-पेंट से सजाया है. यहां पर पूजा की जाएगी. बहादुरगढ़ में एक लाख से अधिक लोग बिहार, पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के लोग निवास करते हैं.
सेक्टर-7 और महाबीर पार्क के बीच से गुजरती नहर पर काफी संख्या में लोग छठ महापर्व मनाते हैं. यहां पर छठ पर्व मनाने वाले लोगों ने पूजा के लिए स्थान बनाए हैं. बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले शिवा, हरिप्रसाद, रामआसरे, कृष्णा मिश्रा, संजीव कुमार, प्रदीप सिन्हा, सतेंद्र सिंह व अशोक मिश्रा ने बताया कि यह पर्व उनका महापर्व होता है. यह नहाए खाय के साथ शुरु होता है. मंगलवार से यह शुरू होगा. बहादुरगढ़ में लगभग एक लाख से ज्यादा पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं.
पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा ने बताया कि हर साल यहां पर लगभग 15-20 हजार पूर्वांचल समाज के लोग छठ पूजा के लिए आते हैं. यह पर्व चार दिन चलता है. 5 से 8 नवंबर तक यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. विशेष रूप से 8 नवंबर को शाम को भारी संख्या में महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेगी.छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर मंगलवार से होगी. इसकी पूर्व संध्या पर बाजारों में दिन भर खरीदारी हुई. बाजारों में भीड़भाड़ रही. लोगों ने पर्व मनाने के लिए काफी सामान की खरीदारी की. कृष्ण मिश्रा, संजीव कुमार, सतेंद्र सिंह व अशोक मिश्रा ने कहा कि छठ महापर्व पूर्वांचल के लोगों का मुख्य त्योहार है. इससे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. बहादुरगढ़ में महावीर पार्क के पास नहर पर छठ पूजा के लिए स्थाई घाट है, लेकिन इस घाट में साफ सफाई नहीं कराई गई है. जिससे घाट में काफी गंदगी हो गई है.
—————
/ शील भारद्वाज