झाबुआ, 12 अप्रैल . जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलासा घाट पर शुक्रवार देर रात एक चार पहिया वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. देर रात में हुई दुर्घटना के बावजूद आसपास रहने वाले लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और राहत उपाय शुरू किया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी अनुसार शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात में एक चार पहिया तूफान वाहन जो कि तेज गति से रायपुरिया की तरफ जा रहा था, चालक के नियंत्रण खो जाने की वजह से बोलासा घाट पर पलट गया, परिणामस्वरूप उसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की झाबुआ के सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई.
थाना प्रभारी रायपुरिया, जे आर बर्डे ने के अनुसार दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल सहित जिला अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के नाम है, भुरु पुत्र थावरिया, दरु पुत्र थावरिया, नानसिंह पुत्र जालू एवं रेमाबाई, पति चैनू हैं. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
—————
/ उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रिश्ते में आए बदलाव पर की बात
अमित शाह रविवार को करेंगे भोपाल का दौरा, डेयरी सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान
आईपीएल 2025 : अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी से हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा, रचा रन चेज का इतिहास
IPL 2025: अभिषेक शर्मा का धमाका, 55 गेंदों में 141 रन ठोक SRH को दिलाई ऐतिहासिक जीत
माँ काली को खुश करने के लिए व्रत में खायें ये चीजें, जानिए पूरा प्लान