Next Story
Newszop

बलरामपुर : भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की ट्रैक्टर से गिरकर हुई मौत, परिवार में शोक की लहर

Send Push

बलरामपुर, 4 मई . प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई है. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र समेत भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी विजय बहादुर सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर है. आज रविवार सुबह करीब 8-9 बजे के बीच ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे. तभी टायर पर पत्थर लगने से विजय बहादुर उछलकर बीच रोड में गिर पड़े. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जा रहा है. अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे है.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now