भोपाल, 03 जून (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड साइकिल डे के अवसर पर मंगलवार को भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम में सायकिल मैराथन में नन्हें खिलाड़ी, जिला साइकिल संघ के सायक्लिस्ट सहित लगभग 250 से अधिक सायक्लिस्ट ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। विश्व साइकिल दिवस पर प्रतिभागिता कर रहे सभी युवाओं को खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस आयोजन को युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस साइकिल मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खेल संचालक राकेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को नियमित रूप से सायकिल चलाकर शरीर को निरोग और फिट रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों को साइकिल का महत्व बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया। साइकिल मैराथन तात्याटोपे स्टेडियम से प्रारभ होकर नानके पेट्रोल पम्प चौराहा, रोशनपुरा चौराहा से प्लेटिनम प्लाजा से रंगमहल चौराहा होते हुये वापस तात्याटोपे स्टेडियम में समाप्त हुई। साइकिल मैराथन का नेतृत्व एवरेस्ट फतह करने वाले मध्य प्रदेश के भगवान सिंह कुशवाह ने किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने दियाˈ बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
1 सितंबर से नहीं उड़ेगी दिल्ली से वाशिंगटन की फ्लाइट, एयर इंडिया ने क्यों लिया यह फैसला?!
पटौदी खानदान की लाडली: रोहित शेट्टी के सामने हाथ जोड़कर मांगा काम, तो मंदिरों में जाने पर हुईं ट्रोल
अदाणी डिफेंस ने प्राइम एयरो के साथ साझेदारी कर एमआरओ फर्म इंडमेर टेक्निक्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की हासिल
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध