Prayagraj, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इन्फेंट्री डे-एक ऐसा अभियान है, जिसने जम्मू और कश्मीर में पहली हथियारबंद घुसपैठ को नाकाम कर राष्ट्र की सम्प्रभुता को सुरक्षित रखा. जिसे हर वर्ष 27 अक्टूबर को मनाया जाता है. इन्फेंट्री डे केवल एक स्मरण दिवस नहीं है, यह उन बहादुर सैनिकों के अतुलनीय साहस और निःस्वार्थ सेवा का सम्मान है, जो धरती पर लड़ते हुए यह सुनिश्चित करते हैं कि देश का तिरंगा सदैव गौरव और सम्मान के साथ ऊँचा फहरता रहे.
रक्षा मंत्रालय, Prayagraj के विंग कमांडर एवं पीआरओ ने sunday को बताया कि Indian थलसेना के पैदल सैनिकों के अडिग साहस, वीरता और बलिदान की गौरवपूर्ण स्मृति के रूप में खड़ा है. यह दिन 1947 में सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन के वीर जवानों द्वारा श्रीनगर हवाई अड्डे पर की गई ऐतिहासिक हवाई लैंडिंग का प्रतीक है.
Indian सेना में इन्फेंट्री सबसे बड़ी और सर्वाधिक बहुमुखी शाखा है, जो हर भू-भाग और मौसम में लड़ने के लिए प्रशिक्षित है. चाहे सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर शून्य से नीचे तापमान झेलना हो, घने जंगलों में आतंकवादियों से मुकाबला करना हो, या रेगिस्तानों और मैदानों में सीमाओं की रक्षा करना, हर स्थान पर पैदल सैनिक अपने कर्तव्य के प्रति अडिग है. उसका धैर्य, साहस और राष्ट्र के प्रति अविचल समर्पण सच्चे सैनिकत्व का प्रतीक है.
पीआरओ ने कहा कि युद्ध के समय हो या शांति के, इन्फेंट्री की भूमिका केवल लड़ाई तक सीमित नहीं रहती. वे आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व करते हैं, संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों में योगदान देते हैं और मानवीय संकटों व प्राकृतिक आपदाओं के समय महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं. उनका तत्परता भाव भारत की सैन्य शक्ति और संकल्प के स्थायी प्रतीक हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

एक दांत की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही` है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा

₹30,000 से कम कीमत वाले बेस्ट कैमरा फोन, जो देते हैं फ्लैगशिप लेवल फोटोग्राफी का अनुभव – Udaipur Kiran Hindi

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का खतरा, अलर्ट जारी, 31 तक स्कूल में छुट्टियां

एक ओर नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के` बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज

SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन




