लखनऊ, 14 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है. यह सीएसके की सात मैचों में दूसरी जीत है. वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली है.
सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए. इसके अलावा, मिचेश मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 करन का योगदान दिया.
चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट मिला.
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने तेज-तर्रारर शुरुआत की. पहले पांच ओवर में ही टीम ने 52 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर शेख राशिद 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रचिन रविद्र ने राहुल त्रिपाठी के साथ 24 रन जोड़े. लेकिन फिर दो लगातार विकेट ने चेन्नई को हिला दिया. रविंद्र 37 रन और राहुल 9 रन बना कर आउट हुए. फिर रविंद्र जडेजा और विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 7 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने टीम को बिना कोई झटका लगे जीत दिला दी. पारी की तीन गेंद शेष रहते हुए ही सीएसके ने आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दर्ज की. शिवम 43 रन और धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ के लिए रवि विश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किए. वहीं दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
CMF Buds 2 Full Specifications Unveiled Ahead of April 28 Launch: Hybrid ANC, ChatGPT Support, and More
यदि आप 4 दिनों तक लगातार इसका 1 गिलास पियेंगे तो किडनी लिवर के सभी रोग से मिल जायेगा छुटकारा
नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए बुक करें वंदे भारत एक्सप्रेस, समय से लेकर किराए तक, जानें सभी डिटेल्स
Cash withdrawal service: अब ट्रेन में ही निकालें पैसे! रेलवे की नई पहल, चलती ट्रेन में ATM से मिलेगा कैश
'वह कप्तान है, हमेशा कप्तान की तरह सोचता है'- रोहित शर्मा को लेकर किसने कही ये बात