रायगढ़ , 2 जुलाई (Udaipur Kiran) ।कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त एवं टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
मामले के संबंध में पीड़िता ने कल 1 जुलाई को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसका पति रोजाना सुबह काम पर जाते हैं और देर शाम घर लौटते हैं। 8 मई 2025 की सुबह जब वह अकेली थी और बाड़ी में काम कर रही थी, उसी दौरान गांव का सागर सिदार वहां आया और उसे खींचते हुए घर के अंदर कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की जानकारी उसी रात अपने पति को दी थी, लेकिन बेइज्जती, लोकलाज और आरोपित की धमकियों के डर से उस समय पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
30 जून की शाम आरोपित सागर सिदार फिर पीड़िता के घर पहुंचा और पूर्व की घटना को लेकर उसे दोबारा धमकी दी। इससे आहत होकर पीड़िता ने साहस जुटाकर थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपित पर अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पीड़िता का कथन दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया। महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपित सागर सिदार उर्फ खीरसागर (27 वर्ष) निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त के साथ आरक्षक चंद्रेश पांडेय एवं शुभम तिवारी की अहम भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
Rishabh Pant ने सिर्फ 24 इनिंग में दिया करिश्मे को अंजाम, तोड़ा Tim Southee का बड़ा रिकॉर्ड
सोलंग वैली में भारी बारिश से मलबा आया, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रांची, गढ़वा हुए रवाना
काइली पेज का आकस्मिक निधन: वयस्क फिल्म उद्योग की चमकती सितारे की कहानी