इंदौर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव आज गुरुवार काे दिल्ली और इंदौर दौरे पर रहेंगे. Chief Minister डाॅ. यादव आज सुबह 11 बजे सीएम हाउस में शस्त्र पूजन करेंगे. दोपहर 1:20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. जहां गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
इसके बाद Chief Minister डाॅ.यादव इंदौर शहर में विजया दशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम डीआरपी लाइन में आयोजित किया गया है. इसी परिसर में चेट बोर्ड संबंधी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई है. 1:50 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे. Chief Minister डॉ. मोहन यादव डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शस्त्रों की पूजा करेंगे. साथ ही वे शस्त्रागार का अवलोकन करेंगे. यहीं पर वे वाहनों और अश्वों की पूजा भी करेंगे. इसी परिसर में आयोजित चेट बोर्ड कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
3:45 बजे नेहरू पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट से 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार