राजगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी गांव का दुर्गेश पुत्र बनेसिंह तंवर घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि बीते रोज गांव के हेंडपंप पर पानी भरने गई थी तब आरोपित फिर आया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 75(2), 351(3), 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की. थानाप्रभारी संगीता शर्मा का कहना है कि आरोपित को हिरासत में लेने के लिए टीम गठित की गई है साथ ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपित हिरासत में होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

कुशीनगर में जबरन घर में घुसा युवक, किशोरी से छेड़खानी, मना किया तो जबरन भर दी उसकी मांग

H-1B वर्कर्स को कनाडा में मिलेगी जॉब! सरकार ने किया ऐलान, जानें किन सेक्टर्स में होगी नौकरी

आयुर्वेदिक गुणों का पावरहाउस है दूध, जानिए पीने का सही समय और तरीका

उत्तराखंड: श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

क्या आप जानते हैं एरियल योग के फायदे? मनीषा कोइराला ने किया खुलासा!




