पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में sunday दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है.
पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, sunday दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे. कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले. जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला. उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

विधवा महिला अपशगुन होती है,' मनोरम देवी पर राजद सांसद सुरेंद्र यादव की टिप्पणी से भड़कीं जदयू नेत्री पार्वती देवी.

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा





