नई दिल्ली, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली के कारण कंपनी के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया। आईपीओ के तहत कंपनी ने 56 से 59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। आज एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 64.80 रुपये के स्तर पर हुई।
लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर 65.75 रुपये के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण कुछ देर बाद ही ये शेयर 61.60 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। लोअर सर्किट के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी भी 4.41 प्रतिशय के फायदे में हैं।
श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन का 29.91 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 6.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 21.56 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने नए कैप्टिव प्लांट का सेटअप करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
भारत-अमेरिका के बीच इस सप्ताह अंतरिम व्यापार समझौता होने की संभावना : रिपोर्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने कई बार किया महागठबंधन का अपमान : पप्पू यादव
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' पर विवाद: दिल राजू ने दी सफाई
राष्ट्रीय महिला आयोग अहमदाबाद में आयोजित करेगा जनसुनवाई का कार्यक्रम
भारत-यूएई के बीच ग्रीन स्टील और उच्च श्रेणी के एल्युमीनियम में सहयोग की संभावनाएं