सिंगरौली, 2 मई . सिंगरौली जिले के खैरही गांव स्थित निजी पावर प्लांट के निर्माणाधीन फ्लाई ऐश डाइक में एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक गुरुवार काे नाइट शिफ्ट में काम पर आया था. शुक्रवार सुबह तक घर नहीं लाैटा. दाेपहर में उसका शव रेत के ढेर में दबा हुआ मिला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खैरही गांव निवासी 30 वर्षीय अली अहमद के रूप में हुई है. मृतक के पिता इब्राहिम अहमद के अनुसार, अली गुरुवार रात 9 बजे नाइट शिफ्ट के लिए काम पर गया था. सुबह तक घर नहीं लौटने पर दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा रेत के ढेर में दबा मिला है. परिजनों ने हत्या का शक जताया है. वहीं खैरही के सरपंच मुश्ताक अहमद ने आरोप लगाया कि कंपनी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं देती है. उन्होंने कहा कि अली की मौत के बाद शव को छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन साथी मजदूरों ने देख लिया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए माडा थाना पुलिस तैनात है.
थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसी पावर प्लांट में दो महीने पहले ग्रामीणों ने हमला कर आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी थी. इस घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
Skin Care Tips- क्या कम उम्र में ही लटक गया हैं चेहरा, तो अपनाएं ये टिप्स
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी
Ice Water- बर्फ के पानी में इतनी देर जिंदा रह सकता हैं इंसान, जानिए पूरी डिटेल्स
Entertainment News- Housefull-5 की टीम कितनी पढ़ी लिखी हैं, जानिए इनके बारे में
Petrol-Diesel Price: जान लें आपके शहर में आज कितनी है दोनों ईंधनों की कीमतें, ये है अपडेट लिस्ट