मुंबई, 08 अप्रैल . वर्धा जिले में समुद्रपुर-वर्धा रोड पर तारोडा के पास बीती रात कार-टैंकर की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.दो लोगों की मौत मौके पर ही हुई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा.
पुलिस के अनुसार वर्धा में वडनेर पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक पद पर तैनात प्रशांत मधुकर वैद्य छुट्टी पर अपने गांव तारोड़ा गांव आए थे. सोमवार को देर रात प्रशांत अपनी पत्नी बेटे और बेटी के साथ तारोडा से वर्धा जा रहे थे. अचानक सोमवार को रात करीब एक बजे तारोडा में ही अचानक उनकी कार के सामने एक सूअर आ गया, जिससे उनकी कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार एक टैंकर से टकरा गई. इस दुर्घटना में प्रियंका प्रशांत वैद्य (37) और प्रियांश प्रशांत वैद्य (8) की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल माही प्रशांत वैद्य (3) को इलाज के लिए सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान माही की मौत हो गई. इसी घटना में गंभीर रूप से घायल प्रशांत मधुकर वैद्य (43) को नागपुर के एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान आज प्रशांत वैद्य की भी मौत हो गई.
—————
यादव
You may also like
मध्य प्रदेश में बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया, भावुक कर देने वाला दृश्य
Must-See: Disha Patani Turns Heads in Bold Orange Saree Look – Check Out Her Glamorous Pose
महाकुंभ में आगजनी की घटनाएं जारी, श्रद्धालुओं की जान बचाई गई
17 अप्रैल से शनिदेव चमका देंगे इन 4 राशियों की सोई किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर
सलमान खान ने बच्चों को दिए साइकिल, फैंस ने की तारीफ