जबलपुर, 14 अप्रैल . बरगी बांध के समीप बसे मंडला जिले के ग्राम देवरी बकई में आयोजित झील महोत्सव न केवल साहसिक गतिविधियों का गवाह बन रहा है, बल्कि पर्यटन और संस्कृति के प्रेमियों के लिए भी अनूठा आकर्षण प्रस्तुत कर रहा है. जल, थल और नभ में होने वाली 18 से अधिक रोमांचक गतिविधियों के साथ यह महोत्सव हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. सोमवार को भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और झील महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया.
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड तथा जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के 5 से 20 अप्रैल तक के इस आयोजन में वाटर स्पोर्ट्स में जेट स्की, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, कायाकिंग और सर्फिंग जैसे रोमांचक विकल्प मौजूद हैं. वहीं हॉट एयर बैलून, पैरा मोटरिंग और पैरा सेलिंग जैसे विकल्प पर्यटकों को बांध और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर दे रहे हैं. स्लिंग शॉट, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग और जॉर्बिंग बॉल जैसी गतिविधियां साहसिक पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
झील महोत्सव में दिन में रोमांच का आनंद लेने के बाद शाम होते ही यह स्थल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठता है. आयोजन स्थल पर पर्यटकों के ठहरने के लिये स्विस टेंट से सजी टेंट सिटी बनाई गई. टेंट सिटी यहॉं रात में रुकने वाले पर्यटक को प्रकृति के करीब होने का अहसास कराने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं का अनुभव भी करा रही है. इसके अलावा, खानपान की व्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है. सभी राइड्स सतपुड़ा स्पोर्ट्स क्लब, पचमढ़ी के प्रशिक्षित युवा करा रहे हैं.
बनाना राइड का भी लोग आनंद उठा रहे हैं
यह बनाना शेप के दो ज्वाइंट ट्यूब जिसे स्पीड बोट रस्सी से खींचकर ले जाती है. यह बनाना बोट रेस्क्यू बोट के तौर पर भी उपयोग की जाती है.
तोमर
You may also like
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100%
गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहें: पत्नी ने दी प्रतिक्रिया
मस्से जड़ से सूख जायेंगे एक ही बार में बस कर लो ये उपाय
अनिरुद्ध आचार्य का वायरल वीडियो: क्या कह रही है महिला?