जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . पति और उसकी वकील पत्नी के बीच सवाई माधोपुर में चल रहे मुकदमे में पत्नी ने पति के अधिवक्ताओं की पैरवी में बाधा पहुंचाई तो पति ने हाईकोर्ट से केस ट्रांसफर करने की गुहार की. इस पर हाईकोर्ट ने दोनों मुकदमों को जयपुर की अदालत में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने स्पष्ट किया है कि फैमिली कोर्ट के आदेशानुसार उसे पत्नी को मासिक पन्द्रह हजार रुपये का भरण पोषण देते रहना होगा. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने यह आदेश पति की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का मूल है. वहीं न्यायालय न्याय के मंदिर है और ये सभी के लिए हमेशा खुलने रहने चाहिए. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को उसकी पसंद के वकील से कानूनी सहायता पाने से वंचित नहीं किया जा सकता.
याचिका में अधिवक्ता रामरतन गुर्जर ने बताया कि याचिकाकर्ता की वकील पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी सुनवाई सवाई माधोपुर के सीजेएम कोर्ट में चल रही है. इस दौरान उसने फैमिली कोर्ट में भरण पोषण के लिए भी याचिका दायर कर दी. याचिका में कहा गया कि पत्नी ने स्थानीय बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर याचिकाकर्ता के तीन वकीलों पर कार्रवाई की गुहार की और पैरवी नहीं करने के लिए दबाव डाला. इस पर बार अध्यक्ष ने तीनों वकीलों नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया. याचिका में कहा गया कि उसकी पत्नी केस को प्रभावित कर रही है. ऐसे में प्रकरण की सुनवाई वहां से दूसरी जगह ट्रांसफर की जाए. जिसका विरोध करते हुए पत्नी के वकील ने कहा कि तीनों वकीलों को गत 19 जून को बार ने नोटिस दिया था, लेकिन इस नोटिस को उसी दिन वापस ले लिया गया. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने दोनों मुकदमों की सुनवाई जयपुर की अदालतों में ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, UPPRPB ने जारी किया OTR पर नया नोटिस

नागरहोल और बांदीपुर वाइल्ड लाइफ रिजर्व में टूरिस्टों की एंट्री बंद, बाघों से हमले के बाद कर्नाटक सरकार ने किया फैसला

गजब है! ऐप से किराए पर बाइक लेकर करते थे लूट, चोंरो की नींजा टेक्नीक जानकर दिमाग भन्ना जाएगा

इन चार शेयरों ने छह महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

आर्मेनिया पर अजरबैजान की जीत कश्मीरियों के लिए उम्मीद... अजरबैजानी राष्ट्रपति के साथ शहबाज ने उगला जहर, साथ थे मुनीर





