रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारी बारिश से 13 जिलों में लोग बेहाल हैं। इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति राजधानी रांची की है, जहां भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा होने से यातायात सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कई लोगों के घर में पानी घुस गया है। इससे उनको रात काटना मुश्किल हो गया है।
रांची के नदी – नाले और डैम सहित सभी जल स्रोत लबालब भरे हुए हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगह पुल-पुलिया और डायवर्सन बह गए हैं।
भारी बारिश के चलते कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। खेतों में पानी जमा होने से किसान बिचड़े नहीं लगा पा रहे हैं और खेतों की जुताई भी नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं भारी बारिश से खेतों में लगी सब्जियों की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। इससे सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है।
इन जिलों में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित
राज्य के जिन 14 जिलों में भारी बारिश से जन- जीवन प्रभावित हुआ है उनमें रांची में सबसे अधिक 253.2 के मुकाबले 648.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं अन्य 12 जिलों में पूर्वी सिंहभूम 296.7 की तुलना में 694.6, पश्चिमी सिंहभूम 252.2 के तुलना में 463.9, सिमडेगा में 300.3 की तुलना में 567.9, सरायकेला-खरसावां में 260 के मुकाबले 582.1, रामगढ में 247.3 के मुकाबले 566.1, पलामू में 165.3 के मुकाबले 345.4, लोहरदगा में 244.4 के मुकाबले 431.1, लातेहार में 230.7 592.6, खूंटी में 261.1 की तुलना में 464.7, गुमला में 257.9 की तुलना में 399.5, धनबाद में 269.8 की तुलना में 421.4, चतरा में 216 के मुकाबले 413.7 और बोकारो जिले में 217.2 के मुकाबले 342.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इधर, सोमवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी हुई। बच्चों को भी स्कूल जाने में दिक्कत हुई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश लातेहार जिले के चंदवा में 90.2, मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सोमवार को रांची में अधिकतम तापमान 28.2, जमशेदपुर में 30, डालटेनगंज में 31.8, बोकारो में 31.1 और चाईबासा में तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने का असर किन अंगों पर सबसे ज़्यादा होता है? पूरी जानकारी आसान भाषा में
हाथों से पकड़ा, फिर गोद में उठाया, सांपों के बीच ऐसे खेल गया ये शख्स! 21 अजगरों का रेस्क्यू देख कांप जाएगी रूह
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद क्यों हो रहा सीने में दर्द, कितना है हार्ट अटैक का खतरा? खुद डॉक्टर ने खोला राज
भारत ने लिया चीन का नाम तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, मुल्ला मुनीर ने 'कैंप पॉलिटिक्स' बता उगला जहर
Rajasthan Weather Update: मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर से होते हुए सक्रिय, आने वाले 4 दिनों तक 15 जिलो में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी