संभल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी को संभल पर फिल्म बनाने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, अमित जानी जब मुरादाबाद से संभल आ रहे थे, तभी उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को कश्मीर निवासी शब्बीर बताया और कहा कि अगर उन्होंने सम्भल की सच्चाई पर फिल्म बनाने की कोशिश की, तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा.
धमकी से घबराए बिना अमित जानी ने तुरंत इस घटना की सूचना गृहमंत्री, Uttar Pradesh पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को दी. उन्होंने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. अमित जानी का कहना है कि वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और फिल्म जरूर बनाएंगे. अमित जानी ने मीडिया से बातचीत में कहा, मुझे कश्मीर के शब्बीर नाम के व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी कि अगर मैंने सम्भल की हकीकत फिल्म बनाई, तो मुझे बम से उड़ा दिया जाएगा. मैंने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय और पुलिस को दी है. देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी है, मैं सच दिखाने से पीछे नहीं हटूंगा. फिलहाल संभल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर टीम कॉल डिटेल्स निकालने में जुटी है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके. प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी रोष और चिंता का माहौल है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

50 पार करने के बाद शारीरिक संबंध से मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ

भिंडी के साथ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

दिमाग को बनायें कंप्यूटर से भी तेज़. ब्रेन पावर बढ़ाने का आयुर्वेदिक रहस्य. हर उम्र में दिमाग को तेज रखने की संपूर्ण गाइड!

छाती में जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

सात ऐसे पीले फ्रूट्स जो आपके कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल की बंद नसों को खोल सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए जरूर खाएं ये फल





