रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डोरंडा के छप्पन सेट दुर्गा पूजा पंडाल में Monday को संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे शामिल हुए.
मौके पर दुबे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे अपने जीवन में सद्भाव और एकजुटता बनाए रखें और सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करें.
वहीं पंडाल समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलती है, बल्कि यह सामाजिक मेल-जोल और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है.
मौके पर छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, सचिव रितेश सिंह, गुड़िया सिंह, छाया अम्बष्ट, पुष्पांजलि सिंह, महेंद्र प्रसाद, मनोज सिंह, मेंहुल दूबे, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल तिवारी, उदय मिश्रा सहित अन्य भक्त मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बारिश के मौसम में साँपों को रखना` है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
फिलीपींस में भूकंप से अब तक 72 लोगों की मौत
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा