कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन से कुल 443.83 लीटर विदेशी शराब बरामद की है.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुमन कुमार जयसवाल और राजेश कुमार के रूप में हुई है. सुमन कुमार जयसवाल पूर्णिया जिले के टिक्कापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमता वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं, जबकि राजेश कुमार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के राजा पाकर वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं.
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 443.83 लीटर विदेशी शराब, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद 4,100 रूपये बरामद किए हैं.
कोढ़ा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बसगढ़ा की ओर जाने वाली एनएच-31 मार्ग से एक स्कॉर्पियो वाहन द्वारा शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाया और स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: लालू के गढ़ बरौली में भाजपा की मजबूत पकड़, क्या राजद करेगा वापसी?
जीतनराम मांझी का तेजस्वी पर तंज, 'बेटा ललटेनवा… गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले…'
एसएससी-सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा : सिस्टम हैक कर कराई जा रही थी नकल, धनबाद केंद्र संचालक गिरफ्तार
जन सुराज में वंशवाद पर प्रहार या सियासी विचार? RCP सिंह की बेटी लता सिंह को जानिए, जिन्हें अस्थावां से मिला है टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव: बैकुंठपुर में विकास और पलायन के मुद्दे हावी, इस बार किसका होगा कब्जा?