धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन भी कांवड़ियों में उत्साह देखा गया। जल चढ़ाने शिवालयों में लंबी कतार लगी रही। बूढ़ेश्वर मंदिर में जो शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इसके तहत सोमवार शाम को शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग की कथा सुनाई गई। धूमधाम से शिव की बरात निकाली गई। शिव की बरात में श्रध्दालुओं का उत्साह देखते ही बना।
सावन माह में अंचल शिवमय हो चुका है। तीसरे सोमवार के दिन तड़के ही कांवरिये शिव मंदिरों में पहुंचने लगे थे। बोल बम कांवरियां कल्याण संघ द्वारा निकाली गई कांवर यात्रा रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महानदी से जल लेकर भक्त शिवालयों में पहुंचे। रूद्रेश्वर मंदिर से निकलकर कांवरिये विंध्यवासिनी मंदिर से सदर बाजार होते हुए मकई चौक, नागेश्वर मंदिर, बटुकेश्वर मंदिर होते हुए बुढेश्वर मंदिर पहुंचे। बोल बम का नारा लगाते हुए भगवा पोशाक में कांवरियों में उत्साह देखा गया। बुढ़ेश्वर मंदिर में सावन मास में शिव महापुराण कथा जारी है।
सोमवार को शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग के तहत हल्दी, मेंहदी की रस्म पूरी होने के बाद शाम धूमधाम से शिव को बरात निकाली गई। बारात मंदिर से निकलकर मराठापारा, गणेश चौक, सदर बाजार होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद पं. हरिशरण वैष्णव मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की रस्म पूरी करवाई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
निफ्टी का करेक्शन फेज़ खत्म होने के संकेत, मार्केट में तूफानी शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, देखिये लेवल
सिर्फ लव या अरेंजˈ नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
5 सालों तक मेरे साथ, मैं उनकीˈ पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
क्या है पेरेस्थीसिया? जानें इसके लक्षण और उपचार
अब चेहरे के दागˈ धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू