आरोपियों से तीन पिस्तोल व आठ कारतूस बरामद
हिसार, 24 मई . सीआईए टीम ने एयरपोर्ट चौक के पास से दो व्यक्तियों को काबू करके उनसे तीन अवैध पिस्तोल और आठ कारतूस सहित काबू किया. सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने शनिवार को बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने नारनौंद क्षेत्र में क्रेटा गाड़ी छीनने की वारदात करना स्वीकार किया है.
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक के पास दो व्यक्तियों को काबू किया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजस्थल निवासी अमन और नारनौंद में रह रहे पेटवाड़ निवासी पंकज बताया. तलाशी लेने पर अमन और पंकज के कब्जे से तीन अवैध पिस्तोल और आठ कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने पिस्तोल व कारतूस बरामद करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर एचटीएम थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने 18 मई को दो वारदातें की थी. इन्होंने जींद बरवाला रोड से पिस्तोल के बल पर एक क्रेटा गाड़ी छीनी और गांव रामराय में हवाई फायरिंग कर हिसार आ गए. हिसार पहुंचने पर सेक्टर 33 में पुलिस टीम को देखकर गाड़ी वहीं छोड़ भाग गए. पुलिस ने क्रेटा गाड़ी बरामद कर ली थी. इन वारदातों के बारे में इन पर थाना नारनौद और सदर जींद में केस दर्ज है.
/ राजेश्वर
You may also like
कैनिंग अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर-पूर्व को मिलेगा खेलों का नया मंच, हर साल होंगे 'खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स': डॉ मनसुख मांडविया
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश
अपराधी श्रवण महतो गिरोह के चार सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार
विशेष सचिव ने जल जीवन मिशन परियोजना की देखी जमीनी हकीकत