गुवाहाटी, 2 जून . असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. डिजास्टर रिर्पोटिंग एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 19 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला कछार जिले और एक पुरुष श्रीभूमि जिले से है.
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा रविवार की रात जारी बुलेटिन के अनुसार ब्रह्मपुत्र (डिब्रूगढ़ और निमातीघाट), धनसिरी (नुमलीगढ़), कपिली (कामपुर), काटाखाल (माटीजुरी), बराक (बीपी घाट) और कुशियारा (श्रीभूमि) नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 56 राजस्व सर्किलों के अंतर्गत 764 गांव प्रभावित हुए हैं. करीब 3.64 लाख की आबादी पर बाढ़ का असर पड़ा है जबकि 3524.38 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो चुका है.
राज्य सरकार द्वारा 52 राहत शिविर और 103 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं. कुल 155 केंद्रों में 10,272 लोग शरण लिए हुए हैं, वहीं 45,331 लोग शिविरों से बाहर राहत सामग्री प्राप्त कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार कुल 2,35,193 पशु प्रभावित हुए हैं, जिनमें 71,538 बड़े पशु, 40,017 छोटे पशु और 1,23,638 पोल्ट्री शामिल हैं. अब तक 696 पशु (12 बड़े, 28 छोटे और 656 पोल्ट्री) बह चुके हैं.
बाढ़ में अब तक 53 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 45 कच्चे और 8 पक्के मकान शामिल हैं. इसके अलावा 969 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 901 कच्चे और 68 पक्के मकान हैं.
प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी लगातार जारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
हीरालाल नागर का एलान! राज्यभर में स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य, बिजली चोरी और बिल गड़बड़ी पर लगेगी लगाम
मुजफ्फरनगर: कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
ग्लोबल सुपर लीग 2025 : होबार्ट हरिकेंस को शिकस्त देकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने खोला जीत का खाता
स्मृति शेष : 'स्वतंत्रता आंदोलन की ग्रैंड ओल्ड लेडी', जिसने क्रांति की मशाल जलाए रखी
फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में एनआरआई गिरफ्तार, पुलिस ने फॉर्च्यूनर भी की बरामद