गुवाहाटी, 2 जून . असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. डिजास्टर रिर्पोटिंग एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 19 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक महिला कछार जिले और एक पुरुष श्रीभूमि जिले से है.
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा रविवार की रात जारी बुलेटिन के अनुसार ब्रह्मपुत्र (डिब्रूगढ़ और निमातीघाट), धनसिरी (नुमलीगढ़), कपिली (कामपुर), काटाखाल (माटीजुरी), बराक (बीपी घाट) और कुशियारा (श्रीभूमि) नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 56 राजस्व सर्किलों के अंतर्गत 764 गांव प्रभावित हुए हैं. करीब 3.64 लाख की आबादी पर बाढ़ का असर पड़ा है जबकि 3524.38 हेक्टेयर फसल क्षेत्र जलमग्न हो चुका है.
राज्य सरकार द्वारा 52 राहत शिविर और 103 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं. कुल 155 केंद्रों में 10,272 लोग शरण लिए हुए हैं, वहीं 45,331 लोग शिविरों से बाहर राहत सामग्री प्राप्त कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार कुल 2,35,193 पशु प्रभावित हुए हैं, जिनमें 71,538 बड़े पशु, 40,017 छोटे पशु और 1,23,638 पोल्ट्री शामिल हैं. अब तक 696 पशु (12 बड़े, 28 छोटे और 656 पोल्ट्री) बह चुके हैं.
बाढ़ में अब तक 53 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 45 कच्चे और 8 पक्के मकान शामिल हैं. इसके अलावा 969 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 901 कच्चे और 68 पक्के मकान हैं.
प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगरानी लगातार जारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे