बाक्सा (असम), 21 जून (Udaipur Kiran) । बाक्सा के सालबारी में आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग दिवस समारोह में शामिल होने के आयोजन का लाइव प्रसारण भी किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के प्रमुख प्रमोद बोड़ो, असम सराकर के मंत्री जयंत मल्लबोरा, उर्खाओ गौरा ब्रह्म, विधायक फणिधर तालुकदार सहित बीटीआर के कई कार्यकारी सदस्य, परिषद के पदाधिकारियों ने भी योग दिवस में शामिल हुए। योग दिवस के कार्यक्रम में लगभग 2000 नागरिकों की भागीदारी देखी गयी। योगासन करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए योग के महत्व के बारे में विस्तार से बातचीत की।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का 114 वर्ष की उम्र में निधन
ट्रानिस्टिक्स डेटा टेक्नोलॉजीज कैप्टन्स कप 2025 में हिस्सा लेंगे भारत के शीर्ष मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी
पंजाब एफसी ने डिफेंडर बिजॉय वर्गीस के साथ किया 2028 तक का करार
हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान, ली शपथ
शुभांशु शुक्ला की वापसी पर जितेंद्र सिंह ने दी बधाई, बताया भारत के लिए गौरव का क्षण