उज्जैन, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है,जिसके तहत प्लेटफार्म क्रं. 7 एवं 8 को जोड़ा जाएगा. ऐसा होने पर सिंहस्थ में ट्रेनों का संचालन आसान रहेगा. 15 अक्टूबर तक चलनेवाले इस कार्य के चलते रेलवे द्वारा 4 ट्रेन निरस्त की गई है वहीं 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसीप्रकार 52 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इसका सीधा असर हुआ है कि उज्जैन में बाहर से आनेवाले और बाहर जानेवाले यात्रियों को सडक़ परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा है.
उज्जैन से बसों में भीड़ बढ़ गई है. खासकर उज्जैन से इंदौर जानेवाली बसों में जहां 15 से 20 सवारी रोजाना जाती थी,sunday को बसें सवारियों से खचाखच भरकर जा रही है. यहां कार्यरत एजेंटों के अनुसार Saturday को लोगों को जानकारी नहीं हो सकी. अब यात्री सीधे बस स्टेण्ड आ रहे हैं और बसों से इंदौर तथा अन्य मार्गो पर जा रहे हैं. ताकि अगले स्थान से ट्रेन पकड़ सके. sunday को बस स्टैण्ड पर दिनभर ट्रेफिक बना रहा.
ये ट्रेनें हुई है निरस्त
रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन रेलवे यार्ड में 15 अक्टूबर तक रिमॉडलिंग का कार्य चलेगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर ट्रेनों की ताजा स्थिति की जानकारी ले लें,इसके बाद यात्रा प्रारंभ करें. सिंहस्थ के पूर्व प्लेटफार्म क्रं. 8 के पिछे नया कंट्रोल टॉवर बन रहा है. वर्तमान टॉवर प्लेटफार्म नंबर एक पर पुराने जीआरपी थाने के समीप है. ट्रेनों के बढ़ते यातायात के कारण नया टॉवर बनाा जा रहा है,जोकि आधुनिक उपकरणों से युक्त होगा और सभी प्लेटफार्मो की कनेक्टिविटी,संकेतक व्यवस्था तथा केबलिंग आदि आधुनिक होगी. भविष्य में यही टॉवर पूर्ण रूप में कार्य करेगा.
ऐसे में निम्रांकित ट्रेनें 15 अक्टूबर तक निरस्त की गई हैं-
* ट्रेन क्रं.19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस. * ट्रेन क्रं.69214 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर. * ट्रेन क्रं. 69213 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर. * 16 अक्टूबर तक- ट्रेन क्रं.19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस.
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की जानकारी
इन ट्रेनों को 15 अक्टूबर तक शार्ट टर्मिनेट/बाकी मार्ग निरस्त किया गया है-* ट्रेन क्रं.69211 उज्जैन-इंदौर पैसेजेंर तथा ट्रेन क्रं. 69212 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज तक चलेगी/शार्ट टर्मिनेट होगी. * ट्रेन क्रं. 69231 तथा ट्रेन क्रं. 69232 उज्जैन-चित्तोडग़ढ़ पैसेंजर तथा चित्तोडग़ढ़-उज्जैन पैसेंजर फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज तक चलेगी/शार्ट टर्मिनेट होगी. * ट्रेन क्रं.59306 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर विक्रम नगर तक चलेगी. * ट्रेंन क्रं. 59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर एवं ट्रेन क्रं.-59313 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर मक्सी पर शार्ट टर्मिनेट होगी. * ट्रेन क्रं. 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस / ट्रेन क्रं. 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा से शार्ट ओरिजिनेट/शार्ट टर्मिनेट होगी. * ट्रेन क्रं. 59388 इंदौर-नागदा पैसेंजर/ट्रेन क्रं. 59387 नागदा-इंदौर पैसेंजर
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
गांव के प्रत्येक घर तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाएं: ब्रजेश पाठक
विंध्य-बुंदेलखंड में 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा हर घर नल से जल का संकल्प
भारत की गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए हुई संघ की स्थापना: वीरेन्द्र जायसवाल
वाराणसी: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में माटी कला के उत्पादों की बढ़ी मांग
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक` कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ