Next Story
Newszop

गैस टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

Send Push

भरतपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। यह हादसा मथुरा गेट थाना क्षेत्र के सारस चौराहे के पास उस समय हुआ जब दंपती रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान जयपुर से आगरा की ओर जा रहे गैस से भरे एक टैंकर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 6 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, मृतक दंपती नेत्रपाल गुर्जर (36) और उनकी पत्नी कृपा (32) हेलक गांव भरतपुर के निवासी थे। पुलिस लाइन की तरफ से आ रहे दंपती जब बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी और बाइक समेत कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। टैंकर की टक्कर के बाद बाइक और दंपती सारस चौराहे से जा टकराए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया।

सारस चौकी इंचार्ज एएसआई राधा किशन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शवों की तलाशी लेने पर मिले दस्तावेजों से मृतकों की पहचान की गई। इसके बाद दोनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

बताया गया है कि नेत्रपाल गुर्जर हेलक गांव में खेती-किसानी करते थे। उनके तीन बच्चे – बेटी निधि (19), नेहा (18) और बेटा दुर्गेश (15) – भरतपुर के पुलिस लाइन इलाके में अपने मामा मुरारीलाल के पास रहकर पढ़ाई कर रहे थे। माता-पिता उनसे मिलने आए थे और शनिवार को हेलक लौटते समय यह हादसा हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now