सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल . सिलीगुड़ी संलग्न पोराझार इलाके में व्यक्ति की हत्या के मामले में एनजेपी थाने की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मंटू बर्मन है जो मृतक सजल कर्मकार के दोस्त है. हत्या के बाद पुलिस ने मंगलवार को जो खुलासा किया है वह चौकाने वाला है.
पुलिस के अनुसार, महज दो सौ रुपये के लेनदेन को को लेकर मंटू ने अपने दोस्त सजल की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.
सूत्रों के अनुसार, सजल ने आरोपित से कुछ रुपए उधार लिए थे जिसमें से दो सौ रुपए का भुगतान करना बाकी था. सोमवार देर रात को दोनों के बीच शराब के नशे में रुपए को लेकर नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंटू ने सजल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे सजल गंभीर रूप से हो गए. इसके बाद सजल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मृतक की बेटी शुक्ला साहा ने एनजेपी थाने में मंटू के खिलाफ हत्या के लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने मंटू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से पूछताछ के बाद हत्या करने का मामला सामने आया. एनजेपी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
/ सचिन कुमार
You may also like
Mayawati ने अब सपा के लिए बोल दी है ये बड़ी बात, कहा- दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर...
Honda Elevate and Amaze Now Offered with Dealer-Fitted CNG Kits in India
कल का मौसम 18 अप्रैल 2025: दिल्ली और राजस्थान में चुभती गर्मी, उत्तराखंड में बारिश तो हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
देवर ने कर दिया अपनी ही भाभी को प्रेग्नेंट तो फिर पति ने ले लिया ये बड़ा फैसला, अब पूरे गाँव में हो रही चर्चा ⑅
इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल: हॉरर से लेकर हिस्ट्री तक, बना लें वीकेंड का एंटरटेनमेंट प्लान!