पश्चिमी सिंहभूम, 17 अप्रैल . जिले के चाईबासा के दुम्बीसाई साईं रेल फाटक को बंद करने से बनाए गए दुम्बीसाई से बंधपाड़ा तक वैकल्पिक सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस समस्या को गंभीर मानते हुए भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने मामले में चक्रधरपुर के डीआरएम से गुरुवार को फोन पर बात बातचीत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. केशरी ने डीआरएम से आग्रह किया कि उक्त मार्ग पर शीघ्र दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रात्रिकालीन आवाजाही को सुरक्षित बनाया जा सके.
उन्होंने बताया कि यह मार्ग अब एक प्रमुख संपर्क मार्ग बन चुका है. इससे प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. लेकिन प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से रात में राहगीरों को भय और असुविधा का सामना करना पड़ता है. इससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. वहीं डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में शीघ्र जरूरी कदम उठाया जाएगा.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
किडनी फेल होने से मौत की कगार पर थी महिला, डॉक्टरों ने भी खड़े किए हाथ, तभी पालतू कुत्ते ने बचाई जान… ˠ
ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत सबके सामने पहन सकती है, लेकिन अपने पति के सामने नहीं ?… ˠ
आईएएस इंटरव्यू के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब
टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
जवाब देने में 997% लोग फ़ैल, लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?… ˠ