भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा पांच दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईको पर्यटन गंतव्य स्थलों पर कार्यरत समिति के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कठौतिया, समरधा, सतधारा, मगरपाठ, बोदाखो, कुकरू, चारखेड़ा, रानेहफाल, खिवनी और उमरियाखेड़ा ईको पर्यटन स्थलों से आये कुल 22 समिति सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक ईको पर्यटन विकास बोर्ड डॉ. समिता राजौरा ने बताया कि आईएचएम के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को लाइव खाना बनाकर सिखाया गया एवं आतिथ्य सत्कार के बारे में भी जानकारी दी गयी। साफ-सफाई, हाउस क्लीनिंग, सर्विंग और एटीकेट्स के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईको पर्यटन विकास बोर्ड डॉ. राजौरा, प्राचार्य आईएचएम भोपाल डॉ. रोहित सरीन द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मप्रः खाद्य विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला आज से
सामूहिक आत्महत्या या साजिश ? राजस्थान में पानी की टंकी में मिली पूरे परिवार की लाश, मामले की जनाच में जुटी पुलिस
सीएम Bhajanlal ने अब पूर्ववर्ती सरकार पर लगा दिया है ये आरोप, कहा- बिना पर्याप्त वित्तीय प्रावधान के...
लिस्टिंग गेन के बाद 11 साल तक गिरावट में रहा पावर सेक्टर का यह पेनी स्टॉक, अब घाटा पूरा होने का समय, लगातार हो रही बाइंग
आज खुलेगी JDA की लॉटरी! खत्म होगा 82,000 से अधिक आवेदकों का इन्तजार, सस्ते में मिलेगा सपनो का आशियाना