रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने शहरी उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर पांच प्रतिशत सरचार्ज लगाने के नगर विकास विभाग के प्रस्ताव का विरोध किया है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने इसे पूरी तरह अनैतिक और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह आम लोगों पर एक और नया आर्थिक बोझ है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पहले ही राज्य सरकार होल्डिंग टैक्स में भारी वृद्धि कर चुकी है और ट्रैफिक चालानों के नाम पर जनता से करोड़ों रुपये वसूल रही है। अब बिजली बिल में भी प्रतिमाह 15 से 20 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी की जा रही है, जो जनविरोधी कदम है।
दीपेश निराला ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे नगर विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस प्रस्ताव के विरुद्ध अपनी आपत्ति अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आपत्ति नहीं जताई गई, तो सरकार इसे जनता की सहमति मानकर स्थायी रूप से लागू कर देगी। इसका असर हर घर की मासिक बजट पर पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
'वैश्विक नेताओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं', पांच देशों की यात्रा पर बोले पीएम मोदी
टीएमसी नेताओं का दिमाग ठीक से नहीं करता काम : दिलीप घोष
जुबेर खान पर मानहानि का मामला, मस्जिद ट्रस्टियों ने दर्ज कराई शिकायत
पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों संग की आत्महत्या, पानी के टैंक में मिले चारों के शव
प्रधानमंत्री मोदी का पांच देशों की यात्रा पर प्रस्थान पूर्व वक्तव्य-'वैश्विक दक्षिण में भारत के मैत्रीपूर्ण रिश्ते मजबूत होंगे'