बांदा, 22 जून (Udaipur Kiran) । सूने घर में सो रहे युवक की नुकीले सामान से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फाॉरेसिक टीम ने मुआयना किया। एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी 25 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र कल्लू निषाद शनिवार को घर पर अकेला था। उसकी मां गायत्री देवी पड़ोसी गांव पलटू पुरवा पैरालाइस की दवा लेने चली गई थी। रात को किसी वक्त घर में घुसे अज्ञात लोगों ने नुकीले सामान से सिर,गर्दन, प्राइवेट पार्ट में गोद कर हत्या कर दी। सुबह जब देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे पडेासी राजेश निषाद ने देखा तो उसका शव खून से लथपथ चारपाई में पड़ा था। मौत की खबर मिलते ही परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के चाचा शिवलाल ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नही थी। वह आविवाहित था। दो भाईयों में बड़ा था। छोटा भाई महेंद्र निषाद कर्नाटक में रह कर मजदूरी करता है। धर्मेद्र मां के पास रहकर गांव में मजदूरी करता था। पिता की 15 वर्ष पहले मौत हो गई थी। घटना का कारण अज्ञात है।
सीओ सदर राजबीर सिंह का कहना है मामला हत्या का है सिर पर चोट लगने से उसे हेडइंजरी हुई है। घटना की तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। एसपी पलास बसंल का कहना है कि अवैध सबंधों को लेकर हत्या की गई है। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें लगाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
Trump Tariffs: गरीब हो या अमीर, इस टैक्स में सब पिसेंगे... एक्सपर्ट की ये कैसी चेतावनी, क्या 'तानाशाह' हो गए हैं ट्रंप?
कार में हमेशा होना चाहिए ये जरूरी सामान, इमरजेंसी में आता है काम, देखें लिस्ट
सुदेश लहरी की पत्नी ने बताया क्या निया और पति की करीबी से होती है जलन! बोलीं- रोजी रोटी है, करना ही पड़ेगा
प्रेमानंद महाराज के लिए ऐसे कटुवचन! गुस्साए वृंदावन के संत बोले- कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
WWE SummerSlam के पहले दिन ही हुए कई धमाकेदार मुकाबले, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस का रहा जलवा