हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा के जंगल में आम के बाग में एक पेड़ पर कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में आम के एक बाग में एक कावडि़ये का शव पेड़ से गमछे से लटका होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि आम के बाग में एक पेड़ पर लटका एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्कार देने की जरूरत : सीपी सिंह
जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? जानें किन नामों की हो रही चर्चा
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम