लंदन, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को लंदन पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी भरा स्वागत किया। उनके स्वागत में उत्साह से भरे लोगों की भीड़ देखी गई जिनके हाथों में तिरंगा था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत में खड़े लोगों का आभार जताते हुए इसे दिल को छूने वाला बताया।
प्रधानमंत्री मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में लंदन पहुंचे हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में इसकी कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून दिल को छूने वाला है।
दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में यह ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। उनके इस दौरे में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने हैं जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को एक नई ऊंचाई मिलेगी। इस यात्रा के दौरान मोदी, किंग चार्ल्स तृतीय और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे।
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर कीर भी खासे उत्साहित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले एक बयान जारी कर कहा है कि करीब 6 बिलियन पाउंड (करीब 63000 करोड़ रुपये) के निवेश और व्यापारिक सौदों पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ ऐतिहासिक व्यापार समझौता जो हजारों नए रोजगार पैदा कर व्यवसायों के लिए नए मौके खोलेगा और विकास लाएगा।’—-
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
रोज़ ˏ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद
शख्स ˏ ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
चाची ˏ ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
पूजा ˏ घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की
सीने ˏ में जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत, ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं